नगर परिषद के प्रयास से जल्द होगी शहर में जलापूर्ति
पाकुड़ । नगर में चांदपुर से पाइप लाइन द्वारा की जा रही जलापूर्ति विगत 2 दिनों से मौलाना चौक बड़ी गद्दी के निकट पाइप लाइन में विगत 15 वर्षों से लगे चाबी के खराब हो जाने के कारण बंद पड़ा है।
जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा तथा कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव जलापूर्ति की तकनीकी टीम को लेकर उक्त स्थल पर तत्काल पहुंच कर जायजा लिया। शहर में जलापूर्ति प्रारम्भ जल्द से जल्द हो सके उसके लिए द्रुतगति से मरम्मती का कार्य प्रारंभ किया गया है। इस तपती चिलचिलाती धूप और गर्मी में नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा एवं कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव दिन भर बैठ बाधित जलापूर्ति को प्रारम्भ करने के लिए पाइप लाइन की मरम्मत करवाने का कार्य कर रहे हैं।
समाचार लिखने तक मरम्मती का कार्य किया जा रहा है।आशा व्यक्त किया जा रहा है कि संध्या तक पाइप लाइन में लगे खराब चाभी का मरम्मती कर लिया जाएगा और कल नगर वासियों को सुचारू रूप से जलापूर्ति किया जा सकेगा।
राजकुमार भगत की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें