कृषि पशु पालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया

अब्दुल अंसारी, महेशपुर (पाकुड़) । प्रखंड के CLF गोड़बड़ी क्लस्टर अंतर्गत एक गांव के कृषक मित्र को एक दिवस प्रशिक्षण दिया गया। जो कि सरकार द्वारा जारी की गई है, जिसमे विभिन्न गांव में प्रायोजित किया जाता है। इस मे खेती एवं पशुपालन सम्बन्धित जानकारी दी गई। साथ ही बैठक में डॉक्टर मोहमद अजमल सेख ने जानवर संबंधित जानकारियां बताई। सभी कृषिक सम्बन्धित रिव्यू लिया गया एवं साथ ही ट्रेनिंग में बिज निम्नस्तर एवं अग्नि अस्त्र ढेर सारी प्रकार के इलाज तथा दवाइयां बनाने के घरेलू उपाय बताया गया। वही गांव के तमाम छोटे बड़े सभी गांव वासी सभी किसान को बीज टिटमेंट की जानकारी देने की दिशा निर्देश जानकारी मिले। मोके पर उपस्थित संस्था के फील्ड कर्मी बुद्धिनाथ मुर्मू एवं महमूद आलम ने बताया कि गांव वासियों से मुर्गी का अंडा हमारे IlDC खरीद लेगी एवं चना, गेहू, सरसो, धान आदि समान गांव स्तर पे ही सामूहिक दुकान पर उपलब्ध होगी। इसके साथ ही किसान दीदीयों के लिए बीज आदि वही पर मौजूद रहेगी। किसान वहीं से ले सकते है।