हरे राम हरे कृष्ण के संकीर्तन से नगर हुआ सराबोर
राजकुमार भगत, पाकुड़ । शुक्रवार को इस्कॉन मंदिर के कृष्ण भक्तों द्वारा नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया।
बीरभूम मुर्शिदाबाद पाकुड़ जिला के जिला प्रचारक श्री नित्यानंद चेतन्यदास ब्रह्मचारी और क्षेत्रीय प्रचारक श्री सहदेव प्रभु ,सुकृति गोविंद दास, बुल्टी माताजी, सम्पा माताजी, जानकी माताजी, मुक्ति माताजी, छन्दा माता जी, सुमन प्रभु, भूटु प्रभु, कल्याण प्रभु, निपेन प्रभु ने सुशील साहू एवं सम्पा साहा के आवास पर आयोजित संकीर्तन में अपने आराध्य देव मदन मोहन जी के दर्शन के उपरांत नगर के सिद्धार्थ नगर, कैलाश नगर, बागती पाड़ा, धुलियान रोड, सिंधी पाड़ा, मे हरे राम हरे कृष्णा के संकीर्तन करते हुए श्रद्धालु कृष्ण भक्ति में खूब झूमे।
श्रद्धालुओं द्वारा सभी कृष्ण भक्तों का नगर के कई स्थानों में जोरदार स्वागत किया गया तथा तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर चैतन्य महाप्रभु ने कहा कि हम सभी कीर्तन करके आनंद की अनुभूति महसूस करते हैं और यही धर्म का मार्ग है। जिससे मुक्ति मिलती है। इस्कॉन के कृष्ण भक्तों की ओर से आयोजित नगर संकीर्तन कार्यक्रम में विवेकानंद तिवारी, हिसाबी राय, सुशील सोहन मंडल, नारायण ठाकुर, अमित शाह, मुरारी मंडल, रुपेश राम सहित दर्जनों कृष्ण भक्त मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें